Angel One पर डीमैट अकाउंट कैसे खोले - आसान तरीकों से जानें

bsm
0

मोबाइल से Angel One पर डीमैट अकाउंट कैसे खोले ?

दोस्तों क्या आपको शेयर मार्केट की बिल्कुल भी नॉलेज नहीं है?

क्या आप भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हो या आपको मोबाइल से पैसे कमाने है? फिर क्या आपको यह जानना है कि डीमैट अकाउंट कैसे खोले?

तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो आज हम इस पोस्ट में यह जानेंगे की आप घर बैठे मोबाइल से Angel One पर डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?

Angel One होता क्या हैं?

Angel One एक वित्तीय सेवा उद्योग ऐप है जहा पर आप ट्रेडिंग या निवेश कर सकते हो। यह उन ऐपो की लिस्ट में टॉप 5 में आता जिसे लोग ट्रेडिंग या निवेश करने के लिए करते है।
यह एक बहुत पसंदीदा एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्लेस्टोर पर 4.3 की रेटिंग और 10 मिलियनों से ज्यादा डाउनलोडर्स मिले हुए है। जिसकी स्थापना 8 अगस्त सन् 1996 में की गई थी। इसके फाउंडर मिस्टर दीपक ठक्कर और नारायण गंगाधर हैं।

top 5 best trading platform in worldwide

शेयर खरीदने से मालिक का हक कैसे मिल सकता है?

एक ऐसी जगह जहां आप अपने पैसे को लगाकर लम्बा मुनाफा कमा सकते हो या आप अपने पैसे को निवेश करके उस कंपनी के मालिक बन सकते हो। ऐसा आप उस कंपनी के शेयर को खरीदकर उस कंपनी कुछ हिस्से के मालिक बन पाते हो। इसे आप इस तरह समझ सकते हो कि आप सिर्फ पैसा लगाओगे ओर कंपनी आपके बदले काम करेगी इसे ही शेयर मार्केट कहते है। 

Angel One प्लेटफॉर्म इसी शेयर मार्केट को डिजिटल मोड पर प्रस्तुत करता है जहा आप अपने पैसे का इस्तेमाल शेयर खरीदने या बेचने के लिए कर सकते हैं। यहां आप चाहो तो अपने पैसे को लंबे समय के लिए भी निवेश कर सकते हो जिसे Mutual Fund कहते हैं। यह सब आप सिर्फ एक उंगली के जरिए कर सकते हो। 

आप अब समझ ही गए होंगे कि Angel One एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप अपना एक डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते।

Angel One डीमैट अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस - Step by Step

दोस्तों अब तो आपने जान लिया होगा की Angel One ऐप होता क्या है

Angel One पर फ्री में डीमैट अकाउंट कैसे खोलते है इसका पूरा प्रोसेस जानते है।


Angel One demat account

एंजेल वन को कहा से डाउनलोड करे-

Angel One में डीमैट अकाउंट खोलने का बहुत ही आसान तरीका है।

सबसे पहले आपको Angel One ऐप को डाउनलोड करना है।

इस ऐप का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है

रेफरल कोड - 660745HUK


Angel One डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज-

  1. आधार पंजीकरण मोबाइल नंबर
  2. ईमेल आईडी
  3. आधार नंबर
  4. पैन कार्ड नंबर और फोटो
  5. हस्ताक्षर
  6. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट फोटो

Angel One में फ्री डीमैट अकाउंट खोलने का प्रोसेस 

अब आपको यह जानकारी मिल गयी होगी की फ्री में अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ की जरुरत पड़ेगी-

1. अब जान लेते है कि फ्री में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए Apply कैसे करे 

2. सबसे पहले ऊपर दिए लिंक से Angel One App को डाउनलोड कर लेना है और ओपन कर लेना है। 

3. आपको दो बटन दिखेगा login और signup का आपको signup पर क्लिक करना है। 

4. आपसे एक मोबाइल नंबर मांगा जायेगा उसपे आप क्लिक करके मोबाइल नंबर दर्ज करे। 

5. फिर आपसे एक Referral code मांगा जायेगा उस पर क्लिक करके यह Referral code(660745HUK) डाल दे। 
6. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा उसे डालके next पर क्लिक कर देना।

7. जैसे ही next करोगे तो आपसे Grant permission माना जायेगा आपको सबको Allow कर देना है। 

8. उसके बाद आपको आपने पूरा नाम डाल देना है जो आपके पैन कार्ड पर लिखा हो और आपसे फिर से referral code(660745HUK) मांगेगा जो आपने पहले डाला होगा।

9. फिर आपसे एक gmail id मांगेगा जितने भी आपके फ़ोन में gmail id होगी उनमे से जो आपकी इच्छा हो उस पर क्लिक करके next बटन पर चली जाये।

10. एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपसे aadhar kyc करने को मांगेगा, यहाँ पर ध्यान देने वाली यह बात है कि आपका aadhar card आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो yes पर क्लिक करके next पर क्लिक कर देना है। 

11. फिर आपसे पैन कार्ड नंबर और फादर नाम पूछेगा उसे टाइप करके submit पर क्लिक कर देना है। आपका नाम आटोमेटिक आ जायेगा अगर सही है तो yes पर क्लिक कर देना है। 

12. एक नया पेज खुलेगा digi locker का आपको अपना आधार otp के जरिये वेरीफाई कर लेना है। 

13. फिर आपसे बैंक अकाउंट की डिटेल्स मांगेगा उसे डाल कर वेरीफाई कर ले। 

14. Kyc वेरिफिकेशन के लिए आप सेल्फी लेना है और सिग्नेचर को अपलोड कर लेना है। 

15. अगर आपको सिर्फ इक्विटी और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना है तो आप F&O को स्किप कर सकते है लेकिन आपको फ्यूचर & ऑप्शन भी एक्टिवटे करना है तो आप पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट को अपलोड कर सकते हो। 

16. अब आपको अपनी एनुअल इनकम, एम्प्लॉयमेंट टाइप, जेंडर, मैरिटल स्टेटस और सेटलमेंट फ्रीक्वेंसी को बता देना है और प्रोसीड पर क्लिक कर देना है। 

17. अब आपसे नॉमिनी मांगेगा चाहो तो आप इसे स्किप या ऐड कर सकते हो।
 
18. अब आपसे दुबारा आधार वेरीफाई मांगेगा उस पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेना है। 

19. उसके बाद आपका अकाउंट 48 से 72 घंटो के अंदर अकाउंट ओपन हो जायेगा। 

आप इन आसान स्टेप को पूरा करके अपना डीमैट अकाउंट बिल्कुल फ्री में खोल पाओगे।  

अगर आपको घर बैठे ट्रेडिंग कैसे करते है ? 👈यह जानना है तो क्लिक करे 

निष्कर्ष :

Angel One से रिलेटेड में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -


FAQ's (Angel one पर डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?)

एंजेल वन कितना सुरक्षित है?

एंजेल वन सुरक्षित है या नहीं है आप इसे इस तरह समझ सकते हो कि एंजेल वन एक सेबी-पंजीकृत स्टॉक ब्रोकरेज प्लेटफार्म है जहा ब्रोकर के द्वारा किये गए सभी लेनदेन सेबी नियमों द्वारा विनियमित होते है और यह बीएसई, एनएसई एवं एमसीएक्स के अंतर्गत एंजेल वन इसका ट्रेडिंग सदस्य है। जो एंजेल वन को ट्रेडिंग के लिए अच्छा और सुरक्षित ब्रोकर प्लेटफार्म बनाता है।


एंजेल ब्रोकिंग को खाता खोलने में कितना समय लगता है?

एंजेल वन में खाता खोलने में आमतौर पर 48 से 72 घंटो का समय लगता हैं लेकिन यह कभी-कभी 1 घंटे में भी खुल जाता है।


एंजेल ब्रोकिंग का चार्ज कितना है?

एंजेल ब्रोकिंग का चार्ज आमतौर पर प्रति लेनदेन पर Rs1.5 का शुल्क लिया जाता है और एंजेल वन जैसी ब्रोकिंग फर्म इक्विटी डिलीवरी ट्रेडिंग पर जीरो ब्रोकरेज चार्ज लेती हैं। एंजेल वन इंट्राडे, फ्यूचर & ऑप्शन(f&O), करेंसी और कमोडिटी केे लिए Rs20/ ऑर्डर फ्लैट पर ब्रोकरेज चार्ज करती हैं।


एंजेल वन का मालिक कौन है?

एंजेल वन एक स्टॉक्स ब्रोकिंग कंपनी हैं जो स्टॉक्स ट्रेडिंग, फ्यूचर & ऑप्शंस और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश ऑफर करता हैं एंजेल ब्रोकिंग केे वर्तमान चेयरमैन मिस्टर दिनेश टक्कर हैं।


एंजेल ब्रोकिंग से क्या फायदे है?

एंजेल वन केे फायदे यह हैं i) आप यहाँ पर फ्री में डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हो ii) एंजेल वन पर आपको इक्विटी डिलीवरी में कोई चार्ज नहीं लगता iii) पूरी तरह से ऑनलाइन अकाउंट खोलने की पेपरलेस सुविधा।


एंजेल ब्रोकिंग के नुकसान क्या है?

यह थ्री इन वन अकाउंट की सुविधा नहीं देता। ब्रोकर सहायता लेनदेन (कॉल, फ्यूचर & ऑप्शंस और  ट्रेड) पर प्रति निष्पादित आर्डर पर Rs20 का अतिरिक्त चार्ज लगता हैं।


क्या एंजेल वन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा है?

एंजेल ब्रोकिंग लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा हैं इसका मुख्य कारण कि 1800 से अधिक शहरों में 110 शाखाओं और 11000 उप-दलालों का अखिल भारतीय नेटवर्क हैं जो इसे व्यपारिओं के साथ-साथ दीर्घकालिक निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हैं।


क्या एंजेल वन अकाउंट खोलने के लिए नेटबैंकिंग होना जरुरी है?

नहीं, क्यूंकि आपको एंजेल वन में अकाउंट खोलने के लिए अकाउंट नंबर और IFSC कोड की जरुरत होती है जो आपके पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए।


डीमैट अकाउंट खोलने के क्या फायदे है?

कम जोखिम: यह आपको डीमैट अकाउंट खोलने का मुख्य कारण हो सकता है जैसे चोरी, हानि या क्षति के कारण भौतिक प्रतिभूतिया जोखिम भरी होती है। इसके अलावा, ख़राब डिलीवरी और नकली प्रतिभूतिय आगे जोखिम पैदा करती है। इस वजह से आपको डीमैट अकाउंट इन जोखिमों को पूरी तरह से कम कर देता है जो आपको अपने सभी निवेश इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रदान करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top