ट्रेडिंग कैसे करते हैं | How to trade in Share Market | Step by step जानिए
वर्तमान में पैसे कमाने के लिए ट्रेडिंग करना एक अच्छा विकल्प बन गया है क्यूंकि आप मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेडिंग करके घर बैठे लाखों रूपए कमा सकते हो। इनमे से कुछ लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है तो कुछ लोग फोरफेक्स या कमोडिटी मार्केट में भी ट्रेड करना पसंद करते है। इसमें से कुछ ऐसे लोग भी है जो सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेमिंग, ब्लॉगिंग और क्रिप्टोकरेंसी के जरिये लाखों रूपए कमा रहें है।
देखा जाए तो आप इनमे से किसी एक चीज़ को करके आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते हो। आज हम इस पोस्ट में प्रोफेशनल्स ट्रेडर्स की तरह ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए जाते है इसके बारे में जानेंगे-
इसलिए में इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ कि शेयर बाज़ार में ट्रेडिंग कैसे करे या मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे करते है? ओर इसके अलावा आपको ट्रेडिंग करते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाइये।
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना कैसे सीखें (How to learn trading in stock market)
1). एक अच्छा ब्रोकर एप्प को चुने
अगर आपको ट्रेडिंग करनी है तो उसका पहला तरीका होता है एक अच्छे ब्रोकर एप्प को चुनना क्यूंकि अगर आपने एक अच्छा ब्रोकर एप्प को नहीं चुना तो आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता हैं।
Top 5 trading aaps in India.
- Paytm Money
- Zerodha kite
- Upstox
- Angle One
- Groww आदि।
लेकिन आपको इनमे से किसी भी एक एप्प में डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलने से पहले इनका ब्रोकरेज चार्जेस को जरूर जान लेना चाहिए क्यूंकि आप जब भी कोई ट्रेड करते हो तो आपको buy & sale पर ब्रोकर को एक सीमित चार्ज देना होता है।
अगर आपको ट्रेडिंग आसान, जीरो ब्रोकरेज चार्ज इन डिलीवरी एंड सेल, रियल टाइम मार्केट updates और डीप एक्सपर्ट रिसर्च चाइये तो Angel One Broking app को लिंक पर जाकर डाउनलोड करें, यहाँ पर आपको हर refferal करने पर Rs250 का voucher मिलता है और यह रकम बढ़कर Rs1000 तक भी पहुँच जाती हैं। आप नीचे दिए refferal कोड का इस्तेमाल करके डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हो।
2). Angel One पर डीमैट अकाउंट खोलने के बाद क्या करे?
डीमैट अकाउंट खोलने के बाद आप ब्रोकर ऐप्प में जाकर Add Fund पर क्लिक करें ओर जितना पैसा ऐड करना है उतना ऐड कर ले।
आप डीमैट अकाउंट में पैसे ऐड करने के लिए Net Banking या UPI का इस्तेमाल करके पैसे ऐड कर सकते हो।
3). अपने मनमुताबिक स्टॉक को ट्रेड करें
ब्रोकर एप्प में पैसे ऐड करने के बाद आप शेयर मार्केट में आप चाहे तो स्टॉक्स को ट्रेडिंग कर सकते है या स्विंग ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग या ऑप्शन ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।
अगर आप एक शुरुआती ट्रेडर है तो आपको Index यानि Nifty या Bank Nifty में ही ट्रेडिंग करनी चाइए क्यूंकि स्टॉक्स में इल्लिक्विडीटी ज्यादा होती है अगर आप छोटे प्राइस वाले शेयर को खरीदते हो तो आपको सेल करने में दिक्कत हो सकती है क्यूंकि कम प्राइस वाले शेयर में इल्लिक्विडीटी ज्यादा पाई होती है मतलब कि कम प्राइस वाले शेयर में buyers और seller की संख्या बहुत कम होती है।
आपको सरल शब्दो में कहा जाएं तो अगर आप Index में ट्रेडिंग करते है तो आपको Index में ज्यादा लिक्विडिटी मिलती है मतलब कि खरीदने और बेचने वाले लोग ज्यादा होते है।
जानिए शेयर कैसे ख़रीदे और बेचे?
मोबाइल से Nifty या Bank Nifty Index में ट्रेडिंग कैसे करें ?
- Nifty और Bank Nifty Index में ट्रेडिंग करने के लिए ब्रोकर ऐप्प को ओपन करे
- अब प्रोफाइल सेक्शन में जाकर F&O को एक्टिवटे करे
- F&O के एक्टिवटे होने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करे और Nifty या Bank Nifty सर्च करे
- जिस प्राइस पर आप ऑप्शन खरीदना चाहते है उस पर क्लिक करे
- ओर उसके बाद Lot size सेलेक्ट करे और Quantity डाले।
- कन्फर्म बटन पर क्लिक करें
- इस स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप Nifty या Bank Nifty में आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है
Index में ट्रेडिंग कैसे करें?
Beginners को ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करनी चाहिए
Beginners को ट्रेडिंग करने के लिए उसके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए और डीमैट अकाउंट बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। आप डीमैट अकाउंट में पैसा ऐड करके ऑनलाइन ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है परन्तु बिगिनर्स को कुछ जरुरी बातों को ध्यान देना चाहिए स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले।
हमने ऊपर यह बात तो कर ली कि ट्रेडिंग कैसे करते है परन्तु किसी भी नए बिगिनर्स को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले यह महत्वपूर्ण बातो को जरूर जान लेना चाहिए क्यूंकि अगर आपको शेयर मार्केट प्रॉफिट देता है तो लॉस भी देता है। इसलिए आपको ट्रेडिंग करने से पहले कुछ जरुरी बातें जान लेनी चाहिए।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप एक सफल ट्रेडर बन सकते हो।
सफ़ल ट्रेडर बनने के लिए यह जरुरी बातें को जान ले
शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते हो लेकिन अगर आप ट्रेडिंग अच्छी तरह से नहीं कर सकते तो यह आपको आर्थिक रूप से कमजोर भी कर सकता है इसलिए आपको एक सफल ट्रेडर बनना है तो आपको यह जरुरी बातें पता होना चाहिए -
1). कम वॉल्यूम वाले शेयर को ट्रेड न करें
इसका मतलब होता है कि ऐसे स्टॉक्स जिसे खरीदने और बेचने वाले कम लोग होते है इन शेयर की ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं होती जिस कारण इन शेयर को Buy और Sell बहुत कम करते है ऐसे स्टॉक्स को इल्लिक्विड शेयर कहते है।
कम वॉल्यूम वाले शेयर में आपको upper और lower सर्किट देखने को मिल जायेंगे है आपको इस प्रकार के इल्लिक्विड शेयर्स से आपको बचके रहना चाहिए। मतलब की आप जब भी ऐसे शेयर को खरीदें तो उसका वॉल्यूम जरूर चेक कर लेना चाहिए क्यूंकि ऐसे शेयर को बेचने में दिक्कत आ सकती है।
2). ट्रेडिंग करने से पहले स्टॉप लॉस जरूर लगाए
आपने देखा होगा कि प्रोफेशनल ट्रेडर को भी लॉस होता है लेकिन वह अपने लॉस को सीमित कर लेते है जिनसे उन्हें अपने लॉस को रिकवर करने में दिक्कत नहीं होती।
स्टॉप लॉस का सिंपल मतलब यही होता है कि आप अपने नुकसान को सीमित कर देना। जब आप स्टॉप लॉस लगा देते हो तो वह एक अमाउंट के बाद लॉस होना बंद हो जाता। वह शेयर अपने अमाउंट के हिसाब से रिस्क को कम कर देता है।
इसे उदहारण देके समझते है कि स्टॉप लॉस कैसे काम करता है
- मन लीजिये: आपने एक शेयर ख़रीदा जिसका प्राइस Rs50 है और आप चाहते कि यह शेयर जब Rs45 पर आये तो यह अपने आप सेल हो जाये क्यूंकि आप इससे ज्यादा लॉस नहीं लेना चाहते तो आप इसे Rs45 पर stop-loss का आर्डर लगा सकते है।
- अब मान लीजिये कि किसी कारण वश यह शेयर Rs25 पर आ जाये तो आपको Rs25 की जगह सिर्फ Rs5 का ही नुकसान होगा क्यूंकि आपने Rs45 पर stop-loss आर्डर लगा दिया था।
- परिणाम: अगर आपने इस शेयर पर stop-loss नहीं लगाया होता तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ता। अगर आप एक बिगिनर्स हो तो स्टॉप लॉस का जरूर यूज़ करें।
3). शेयर मार्केट में कभी भी एक साथ पूरा पैसा न लगाए
आप लोगों को ऐसा लगता होगा कि में ऐसा क्यों कह रहा हूँ क्यूंकि ट्रेडिंग में बिगिनर्स यह गलती करते है कि जब भी वह स्टॉक मार्केट में ट्रेड करते है तो सारा पैसा एक ही बार में लगा देते है जिस कारण उन्हें आर्थिक हालातों का सामना करना पड़ सकता है या बर्बाद भी हो सकते है और आप ऐसी गलती कभी भी न करे।
इसे उदहारण देके समझते है कि एक साथ पूरा पैसा क्यों न लगाए
- मान लीजिये: आप महीने में Rs10000 कमा रहे है तो पूरा पैसा एक बार में लगाने की बजाये इसका कुछ हिस्सा ही शेयर मार्केट में लगाए। मतलब Rs10000 है तो आप इसका 20% ही शेयर मार्केट में लगाए।
- जैसे-जैसे आपकी इनकम बढ़ती जाये वैसे-वैसे आप ट्रेडिंग में पैसे लगाए।
- ट्रेडिंग में जैसे-जैसे प्रॉफिट बढ़ते जाये वैसे-वैसे कैपिटल भी बढ़ाते जाये।
- फिर जैसे-जैसे ट्रेडिंग में अनुभव बढ़ते जाये तो ज्यादा पैसा लगा कर भी ट्रेडिंग कर सकते हो लेकिन कोशिश करा करो की सिर्फ अपनी इनकम का 20% ही ट्रेडिंग में लगाओ।
4). लोन लेकर कभी भी ट्रेडिंग मत करो
शेयर मार्केट में आये नए ट्रेडर सबसे बड़ी गलती यह करते है कि जब भी कोई ट्रेड करते है तो वह लोन लेकर करते है या परिवार से पैसे उधार लेकर ट्रेड करते है अगर आप भी ऐसी गलती करते हो तो इसे आज ही छोड़ दे क्यूंकि में ऐसा इसलिए कह रहा हूँ जो लोन लेकर ट्रेड करते है वे तो कंगाल हो जाते या सड़क पर आ जाते है।
जब आप लोन लेकर ट्रेडिंग करते है तो आप लॉस नहीं ले सकते परन्तु शेयर मार्केट का एक रूल यह होता है कि जब प्रॉफिट देगा तो लॉस भी देगा। लोन लेकर जो ट्रेड करते उनकी यह साइकोलॉजी होती है कि वह लॉस को देख नहीं सकते और जिस कारण से वह शेयर की थोड़ी सी मूवमेंट से घबरा जाता है और उस शेयर से नुकसान लेकर ही बाहर निकल जाते है।
अगर आपको ट्रेडिंग का थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस है तो आपको पता होगा की ट्रेडिंग करना एक पूरा का पूरा साइकोलॉजी का खेल है अगर आपको एक सफल ट्रेडर बनना है तो आपको अपना mindset और emotions को कंट्रोल करना होगा तब ही आप एक सफल ट्रेडर बन सकते हो।
5). टेक्निकल रिसर्च करके ही स्टॉक्स को ट्रेड करें
आपने जितने भी प्रोफेशनल्स ट्रेडर्स को देखा होगा तो आपको उनमे एक कॉमन सी चीज देखने को मिलती होगी कि उन्हें टेक्निकल एनालिसिस का अच्छा ज्ञान होता है। वह इन्ही स्किल की वजह से ट्रेडिंग में मोटी कमाई करते है। अगर आपको भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तो आपको टेक्निकल एनालिसिस सिखने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।
टेक्निकल रिसर्च कैसे करते है?
निष्कर्ष :
आप अब जान चुके होंगे कि मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे करते है एक अच्छा ब्रोकर ऐप्प को चुनना, ट्रेडिंग से पहले स्टॉप लोस्स लगाना, कम वॉल्यूम वाले स्टॉक को न खरीदना और टेक्निकल रिसर्च करके ही ट्रेडिंग करना यह सब चीजें को ध्यान में रखकर आप एक सफल ट्रेडर बन पाओगे।
hi
जवाब देंहटाएंAap log kaise ho
जवाब देंहटाएं