वर्तमान में हर व्यक्ति महीनों के लाखों रूपए कमाना चाहता है। या यह भी कह सकते है कि हर व्यक्ति घर से बैठ कर महीने के काफी अच्छे पैसे कमाने की इच्छा रखता है तो हम आपके लिए एक ऐसी जगह लाये है जिसे शेयर मार्केट के नाम से जाना जाता है अगर आप यहाँ पर एक प्रोफेशनल ट्रेडर्स की तरह काम करोगे तो आप बिना किसी loss के महीनो में लाखो रूपए earn कर पाओगे।
आप यहाँ पर आये हो कि बिगिनर्स के लिए ऐसी कौन-सी टिप्स है जो हर किसी नए ट्रेडर्स को जानना चाहिए कि ट्रेडिंग करने से पहले कौन-कौन सी बातो का ध्यान रखना चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो। आज हम इस पोस्ट में यह जानने वाले है कि बिगिनर्स के लिए top tips कौन-कौन सी है?
Share Market tips को जानने से पहले जो शुरुआती बिगिनर्स ट्रेडिंग करते समय गलती करते है
जब कोई नया ट्रेडर आता है तो वह कई सारी गलती करता है जैसे :-
1. खुद का समय न लगाना
पहली गलती हर नए ट्रेडर यह करते है कि वह शेयर मार्केट में आ तो जाते है लेकिन उन्हें यह मालूम ही नहीं होता की ट्रेडिंग कैसे करते है? वह किसी दूसरे की बात को सुनकर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है या वह अपना समय देते ही नहीं है शेयर मार्केट में और वह किसी ओर की बातों को सुनकर शेयर मार्केट में स्टॉक को Buy & Sale करते है बिना किसी रिसर्च करके।
2. गलत शेयरो को चुनना
दूसरी गलती यह होती है कि हम सही शेयरो को नहीं चुन पाते खासतौर पर जब हमें किसी शेयरो को लम्बे समय के लिए रखना होता है। यह गलती हर नए ट्रेडर करता है जब भी वह शेयर मार्केट में किसी भी स्टॉक को ट्रेड करता है।
3. सोशल मीडिया के भरोसे रहना
कई बार नए ट्रेडर यह गलती कर बैठे रहते है कि वह सिर्फ सोशल मीडिया के ही भरोसे रहते है सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसी खबर भी आती रहती है कि यह शेयर काफी मोटा मुनाफा देगा जिसे आप कभी-भी आंख मुद के भरोशा कर लेते है। कई बार यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक, टेलीग्राम या कई एक्सपर्ट ग्रुप मिल जायेंगे जो ऐसे शेयर को प्रमोट कर देते है जो फ्यूचर में नुकसान ही देता है। उदाहरण के लिए Future Life, Zee learn और Cerebra Tech को देखे जिसने 80% इन्वेस्टरों का पैसा डूबा दिया है।
4. स्टॉप लोस नहीं रखना
नए ट्रेडर को मालूम ही नहीं होता कि स्टॉप लोस कब और कैसे लगता है जिस कारण नए ट्रेडर बिना स्टॉप लोस लगाए बिना शेयर को Buy & Sale करते है। जिससे कई बार भारी नुकसान भी झेलने को मिलता है। मान लीजिये कि आपने Rs100 वाले 10 शेयर ख़रीदा और आपने उस पर Rs90 तक का स्टॉप लोस लगा दिया जब भी शेयर का प्राइस Rs90 के नीचे जायेगा वह आटोमेटिक ही शेयर मार्केट में sale हो जायेगा। इससे आपको सिर्फ Rs10 का ही नुकसान होगा।
5. सही समय पर शेयर को नहीं बेचना
जब भी बिगिनर्स शेयर मार्केट में ट्रेड करता है तो वह कई बार यह गलती कर बैठेते है कि जब भी मार्केट ऊपर उठता है तो वह शेयर को नहीं बेचते बल्कि शेयर को होल्ड पर ही रखते है जो कई बार गलत भी साबित होता है।
6. पैनिक में शेयर बेचना
कभी-कभी नए ट्रेडर तो यह गलती भी कर बैठते है कि कई बार गलत खबरों और पैनिक में आकर वह अपने शेयर को लोस में बेच देते है। अगर आपने रिसर्च और एनालिसिस करके शेयर को ख़रीदा है तो आप अपने रिसर्च पर भरोसा रखके ही शेयर को बेचे। ओर हमेशा शेयर को बेचने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर ले।
7. कम वॉल्यूम वाले शेयर को खरीदना
ऐसे शेयर जिसक प्राइस कम है उस शेयर पर कभी-भी एक साथ ज्यादा पैसा न लगाए क्यूंकि यह शेयर आपको फाइनेंसियल रूप से काफी नुक़सान दे सकते है।
8. गलत सेक्टर में ट्रेड करना
ऐसे सेक्टर में ट्रेड करना जिसकी ग्रोथ ज्यादा नहीं है जैसे कि सिनेमा कंपनी, एयरलाइन्स, और शिपिंग कंपनिया आदि। स्टार्टअप की जो स्लॉट बुकिंग कंपनी है जैसे paytm, zomato और policy bajar आदि कंपनी ने अपने इन्वेस्टरों को काफी नुकसान दिया है। शेयर मार्केट में ऐसी कई सारी कंपनी है जिसमे हम पैसे लगा देते है जोकि प्रॉफिट मेकिंग कंपनी नहीं होती है। इनमे से कुछ कंपनी सिर्फ अपने नेटवर्क को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का चाहती है। आपको ज्यादातर प्रॉफिट मेकिंग कंपनी के सेक्टर में ही ट्रेड करना चाहिए।
9. लोन लेकर ट्रेडिंग करना
अगर आप एक नए ट्रेडर हो तो आपको यह जरूर मालूम होना चाहिए कि ट्रेडिंग हमेशा बिना किसी उधार या लोन के करनी चाहिए क्यूंकि अगर आप लोन लेकर ट्रेडिंग करते हो तो आपका ध्यान सिर्फ लोन को रिकवर करने में लग जाता है। जब आप लोन लेकर ट्रेडिंग करते है तो आप लॉस नहीं ले सकते परन्तु शेयर मार्केट का एक रूल यह होता है कि जब प्रॉफिट देगा तो लॉस भी देगा। लोन लेकर जो ट्रेड करते उनकी यह साइकोलॉजी होती है कि वह लॉस को देख नहीं सकते और जिस कारण से वह शेयर की थोड़ी सी मूवमेंट से घबरा जाता है और उस शेयर से नुकसान लेकर ही बाहर निकल जाते है।
10. बिना किसी रिसर्च के ट्रेड करना
अब बात की जाए तो ट्रेड क्या बिना किसी रिसर्च के करनी चाहिए तो इसका आंसर है 'नहीं', क्यूंकि बिना किसी रिसर्च करके आप ट्रेडिंग करते हो तो आपको काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। क्यूंकि बिना किसी रिसर्च और एनालिसिस के ट्रेडिंग करने से आपको उस शेयर की जानकारी नहीं होती है कि कंपनी की वित्तीय स्तिथि कैसे है, कंपनी का पिछले साल का रेवेनुए, प्रॉफिट, और मार्केट कैप कितना है या कंपनी का प्रदर्शन कैसे है कई बीतो सालो से।
अब आपने यह तो जान ही लिया है कि बिगिनर्स शुरुआत में ट्रेडिंग करते समय कौन-कौन सी गलती कर सकता है।
Share Market tips for Beginners बिगिनर्स के लिए शेयर मार्केट टिप्स
1. पहले समझे - Understand First
अगर आपको शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तो शेयर मार्केट में आने से पहले स्टॉक मार्केट को समझ लीजिये समझने के लिए अपना समय दे। जैसे- रोजाना business related न्यूज़ को पढ़े, कंपनी के बिज़नेस मॉडल को समझिये, balance sheet को पढ़ना सीखे, P/E, EPS और ROE को अच्छे से जान ले और तभी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करे।
2. भरोसेमंद कंपनी को चुने
निफ़्टी और सेंसेक्स में शामिल कंपनियां को ही ट्रेड करने की सोचे क्यूंकि निफ़्टी और सेंसेक्स कंपनी में रजिस्टर्ड स्टॉक भरोसेमंद और किफायती होते है। या रिसर्च करके ही किसी कंपनी के स्टॉक को चुने।
3. Long Term Investment जरूर करे
शेयर मार्केट में Long Term Investment जरूर करे क्यंकि इसमें मुनाफा होना तय है लम्बे समय के निवेश में लोस होने का चांस काफी कम होता है। चाहो तो आप Intra-day में ट्रेडिंग करके कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हो लेकिन इसमें रिस्क भी ज्यादा है इसलिए हमेशा Long Term Investment को जरूर करे।
4. अपने खाली समय को जरूर दे
जब भी आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने जाए तो अपना पूरा समय जरूर दे। ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा नॉलेज हो सके।
5. बहुत सारे शेयर एक साथ नहीं ख़रीदे
जब भी आप पहली बार या पहले से शेयर मार्केट में निवेश करते है तो आपको कभी-भी अपना पूरा पैसा एक साथ में न लगाए। और जब भी शेयर खरीदे तो अच्छे से उस शेयर के बारे में पता कर ले।
6. अलग-अलग सेक्टर में invest करे
एक ही तरीके की कंपनी में सारा पैसा न लगाए। थोड़ा-थोड़ा करके आपको अपने पैसे को कई प्रकारो की कंपनी में निवेश करना चाहिए।
अगर आप एक ही तरीके की कंपनी में निवेश करोगे तो हो सकता है कि आपको ज्यादा profit या loss हो जाए। यह कंपनी की profit और loss पर निर्भर करता है।
7. अतिरिक्त पैसे को ही इन्वेस्ट करे
अगर आप एक सैलरी employee हो तो आप अपनी सैलरी का कुछ ही हिस्सा ट्रेडिंग के लिए इन्वेस्ट करे। उदहारण: मान लीजिए की आपकी सैलरी Rs20000 प्रतिमाह है तो आप इसमें से 10% या 20% ही निवेश करे।
8. Research & Planning करे
Research और planning करके आप शेयर मार्केट में निवेश करोगे तो आप काफी अच्छा पैसा कमा पाओगे क्योंकि आपकी research और planning से कभी-भी आप उस कंपनी के शेयर खरीदने में ढग मगाओगे नहीं। अगर आप ज्यादातर स्टॉक एक अच्छे planning के साथ एक्जीक्यूट करते हो तो आपको परिणाम अच्छा ही मिलेगा और साथ में आपको ट्रेडिंग करने का एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
9. अपने emotions को नियंत्रण करे
सबसे पहले, शेयर को खरीदने से पहले अपने emotions को नियंत्रण करने सीखे क्योंकि आपको क्योंकि शेयर मार्केट में नुकसान होने का डर और शेयर के टारगेट प्राइस के बाद बढ़ने का लालच आपको कंगाल कर सकता है इसलिए हमेशा लालच और डर से बिल्कुल दूर रहे।
10. टेक्निकल एनालिसिस को समझे
ट्रेडिंग करने से पहले यह कोशिश करे कि आपको कम से कम थोड़ा बहुत टेक्निकल एनालिसिस करना आ जाए क्योंकि टेक्निकल एनालिसिस से आपको उस स्टॉक के up और down होने का 📈 ट्रेंड📉 मालूम हो जाता है।
निष्कर्ष :